गलता कुंड में नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की मौत

0
213

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके गलता कुंड में शुक्रवार दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी में सामने आया है कि नहाते समय युवक का पैर फिसलने से वह कुंड में गिरा था और फिर उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस सहित सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

एसआई गोवर्धन सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को गलता तीर्थ स्थित कुंड पर अलवर निवासी अनिल सैनी (25) नहाने आया था। कुंड में नहाने के लिए उतरते समय पैर फिसलने से गिर गया। पानी में डूबते देखकर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। गलता गेट थाना पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस टीम भी मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत कुंड में उतर कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here