जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगो से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का खुलासा कर लूट की वारदात करने वाला शातिर बदमाश गौरव उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित गौरव आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज भी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूटने वाले गौरव उर्फ गोलू जांगिड़ निवासी कानोता को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















