सावन की मस्त फुहारों के बीच म्यूजिकल मस्ती के साथ आरम्भ ने कहा “अलविदा”

0
170
Aarambh said
Aarambh said "Goodbye" with musical fun amidst the cool showers of Saavan

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी का 18 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ 2024” म्यूजिकल परफॉर्मेंस की धमाकेदार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मंजिल मिस्टेक की शानदार प्रस्तुति के बीच सावन की मस्त फुहार ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। सभी स्टूडेंट्स से जमकर एंजॉय किया और यूनिवर्सिटी के साथ शुरू हुई अपनी नई पारी को पूरे उत्साह से शुरू किया। इन 18 दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न एक्टिविटीज आयोजित की गई, जिनमें स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी का कल्चर जानने का मौका मिला, वहीं विभिन्न सेल के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

इस दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी हुए विभिन्न एक्टिविटीज, आउटिंग, सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य, योग, जुंबा समेत विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों ने स्टूडेंट के लिए 18 दिन यादगार बना दिए। आयोजन के समापन अवसर पर इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे 70 स्टूडेंट्स को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर धीरज सांघी वेलेडिक्टरी के अवसर पर स्टूडेंट को पहले ही दिन से पूरी शिद्दत के साथ जुट जाने को कहा।

उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है, बशर्ते हम उसमें पूरी शिद्दत के साथ जुट जाए। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर इसको सफल बनाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से पल्लवी शर्मा के आयोजन में रहे विशेष योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में हो रही है एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here