चुरु में मरीजों के लिए आज मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है

0
402

चुरु। मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर नेशनल फुले ब्रिगेड, तारानगर के साथ गठबंधन में 28 जुलाई को चुरु में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निदान के साथ डॉक्टर का परामर्श भी उपलब्ध होगा। रविवार, 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच संजीवनी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सादुलपुर रोड, तारानगर, जिला चुरु में मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अंशुल गुप्ता और ऑर्थोपीडिशियन, डॉ. हरीश तलरेजा के साथ जनरल फिज़िशियन भी मरीजों को परामर्श देंगे। डॉक्टरों का अपॉईंटमेंट +91 16656540, +91 93524 98300 पर कॉल करके बुक किया जा सकता है। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के शुगर लेवल की जाँच, रक्तचाप, ईसीजी परीक्षण निशुल्क किए जाएंगे और उन्हें निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

डॉ. अंशुल गुप्ता, कार्डियोलॉजिस्ट, मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, ‘‘भारत में जीवनशैली में परिवर्तन, बढ़ते तनाव, और हृदय के स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता की कमी के कारण सीवीडी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए हाईपरटेंशन, डायबिटीज़ और हाईपरलिपिडेमिया जैसी समस्याओं को समय पर पहचानना एवं नियंत्रित किया जाना बहुत आवश्यक है। जीवनशैली में सुधार, नियमित स्वास्थ्य जाँच, और डॉक्टर के परामर्श से दवाएं लेकर सीवीडी के भार को काफी कम किया जा सकता है।’’

ऑर्थोपीडिक कंसल्टैंट, डॉ. हरीश तलरेजा ने कहा, ‘‘उम्र बढ़ने के साथ हमारी हड्डियाँ कमजोर हो जाती हैं, जिससे दैनिक कार्यों में दिक्कत होने लगती है, और कभी-कभी गंभीर दर्द भी हुआ करता है। इसलिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहिए ताकि न केवल वो इन समस्याओं से अपना बचाव कर सकें, बल्कि एक बेहतर जीवन भी प्राप्त कर सकें।’’

चुरु में नियमित ओपीडी और स्वास्थ्य शिविरों द्वारा मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है ताकि उन्हें इलाज के लिए घर से दूर न जाना पड़े। मणिपाल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। यहाँ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए आधुनिक इलाज एवं सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here