रिहायशी मकानों में तोडफोड़ करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

0
146

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिहायशी मकानों में प्रवेश कर मारपीट कर तोड करने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित नई गैंग बना कर अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए वारदात करते है और इनके खिलाफ पूर्व में मारपीट-लूटपाट के कई मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिहायशी मकानों में प्रवेश कर मारपीट कर तोड करने वाली गैंग के बालकृष्ण उर्फ बाली मेंदला और रमन मीना को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित रामनगरिया इलाके के रहने वाले है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here