पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास, कोई भारतीय महिला नहीं कर सकी ऐसा

0
216
India got its first medal in Paris Olympics
India got its first medal in Paris Olympics

जयपुर। मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कांस्य पदक जीता है। मनु अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन तब उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

पेरिस, भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता. मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए। भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल रहा. साथ ही ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा. कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड (243.2 अंक) और किम येजी (241.3) ने सिल्वर मेडल जीता।

मनु भाकर का फाइनल में स्कोर

पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3.

ऐसा रहा था मनु का क्वालिफिकेशन राउंड

मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए। वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. रिदम 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो जाने के कारण उन्हें मेडल से वंचित रहना पड़ा। मिक्स्ड टीम 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं।

पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग

प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।

शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)

  1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
    रजत पदक: एथेंस (2004)
  2. अभिनव बिंद्रा
    स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
  3. गगन नारंग
    कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
  4. विजय कुमार
    रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
  5. मनु भाकर*
    कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here