पुलिस कांस्टेबल की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे साढ़े ग्यारह लाख

0
182
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े ग्यारह लाख रुपये की ठगी करने मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि साढ़े ग्यारह लाख रुपए से अधिक की राशि देने के बाद आरोपित ने नौकरी नहीं लगाई। इसके बाद पैसा भी नहीं लौटाया। आरोपित पिछले दो साल से निरंतर यह बात करता आ रहा है कि जल्द उसकी नौकरी लग जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल आशिष कुमार ने बताया कि करणी विहार निवासी दिलीप कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित फरहत हुसैन ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगाने का आश्वासन देकर 27 नवम्बर 2022 से 25 फरवरी 2023 तक 11 लाख 52 हजार रुपए ले चुका है। आरोपित इसके बाद भी पैसा मांग रहा था, लेकिन पीड़ित पक्ष ने पैसा देना बंद कर दिया। पीड़ित के रिश्तेदारों ने आरोपित को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। जिस पर पीड़ित युवक ने फरहत हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित को थाने बुलाया गया और इसके बाद पूरी घटना को लेकर उससे पूछताछ की जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here