पिता के इलाज के लिए मांगी थी नकदी, नकली सोना देकर ले गए दो लाख रुपए बदमाश

0
241


जयपुर। चाकसू थाना इलाके में नकली सोना देकर तीन बदमाश एक दुकानदार से दो लाख रुपए ले गए। बदमाशों ने पिता के बीमार होने और लीवर लगाए जाने के लिए दो लाख रुपए की नकदी मांगी थी और बदले में सोना गिरवी रखने का नाम लिया था। विश्वास में आकर बिना जांच करवाए सोना रखकर रुपए दे दिए। बाद में जब सोने की जांच करवाई तो वह नकली निकला।

पुलिस के अनुसार दलपतपुरा निवासी विनोदसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह चाकसू बाजार में कपड़ों की दुकान करता है। 26 जुलाई को उसके पास बोलेरो कार में सवार होकर दो युवक और एक महिला आए। आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए मांगे, बदले में सोना रखने की बात कहीं। इसके बाद उसने रुपए होने से मना कर दिया और उन्हें अगले दिन आने को कहा। अगले दिन सुबह आरोपियों के आने पर सोना रखकर उन्हें रुपए दे दिए। बदमाशों के जाने के बाद जब उसने सोने की जांच करवाई तो वह नकली निकला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here