तीज महोत्सव तीन अगस्त को: डांस प्रतियोगिता,फैशन शो सहित होंगे कई कार्यक्रम

0
214
Teej festival on August 3: There will be many programs including dance competition, fashion show
Teej festival on August 3: There will be many programs including dance competition, fashion show

जयपुर। राजधानी जयपुर में तीन अगस्त यानी शनिवार को तीज महोत्सव का आयोजन शास्त्रीनगर इलाके के जन उपयोगी भवन में होने जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीज क्वीन कॉन्टेंट,डांस प्रतियोगिता,फैशन शो,कल्चर कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम होगें। जिसके चलते बुधवार को संस्था की ओर से पोस्टर विमोचन किया है। इस दौरान कार्यक्रम की आयोजिका काजल सैनी, शुद्धि सैनी और ममता यादव उपस्थित रही।

नृत्यम इवेंट प्लानर और कार्यक्रम की आयोजिका काजल सैनी ने बताया कि उनकी संस्था (कला प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र) वर्ष 2001 से रजिस्टर्ड है और समय-समय पर महिलाओं से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन करते है। इसी कड़ी में तीन अगस्त को तीज महोत्सव का आयोजन शास्त्रीनगर इलाके के जन उपयोगी भवन में शाम तीन बजे से शुरू किया जा रहा है।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रही है। साथ ही इस कार्यक्रम में डॉ. निर्मला यादव बतौर मुख्य अतिथि रहेगी। तीज महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीज क्वीन कॉन्टेंट,डांस प्रतियोगिता,फैशन शो,कल्चर कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम होगें। इन सभी प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here