जयपुर। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची संजय सर्किल थाना पुलिस के वाहन पर झगड़ा कर रहे लोगों ने पथराव किया। इससे सरकारी वाहन का शीशा टूट गया। घटना के सम्बंध में थानाधिकारी अनिल यादव ने राजकार्य, सरकारी वाहन पर पथराव सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि 29 जुलाई शाम वह गश्त पर था इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि हाजी कॉलोनी कपड़ा मार्केट में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों द्वारा पथराव भी किया जा रहा था। सूचना पर वह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया ही जा रहा था कि रेशमा नाम की महिला ने सरकारी जीप पर पथराव कर दिया। इससे उनकी कार के शीशे टूट गए।
लोगों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ इलाके की शांति भी भंग कर दी थी। इस मामले में शकिल कुरैशी, इस्माइल, समीर, उमरदराज, दानिश, असलम, याकूब, इमरान, बिलाल और मुस्तकिम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को शांति भंग करने सहित अन्य धाराओं में पकड़ा भी है।