जयपुर। विजयवर्गीय महिला मंडल जयपुर के तत्वावधान में हर साल की भांति इस वर्ष भी सावन के महीने में रंगीलों सावन महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से 2 अगस्त शुक्रवार को रुद्र विलास होटल,न्यू सांगानेर रोड,मानसरोवर में आयोजित किया जाएगा।
महिला मंडल की अध्यक्ष शकुन्तला विजयवर्गीय ने बताया कि इस उत्सव का आयोजन संयोजिका सरिता विजयवर्गीय,निर्मला विजयवर्गीय व अनिशा विजयवर्गीय के संयोजन में किया जाएगा। उन्होने बताया किया कि उत्सव को करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देना एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज की महिलाओं को मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद जयपुर की मिसेज नखराली सावन सुंदी चुनी जाएगी।
इसके साथ ही रैम्प वॉक एवम फोओ शूट ,बेस्ट ड्रेस अप ऑनली लहरिया,बेस्ट डांस ओनली ट्रेडिशनल ,बेस्ट मेंहदी,एकल एक्टिंग,बेस्ट एकल नृत्य इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं को सामूहिक नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी के लिए एंजॉयमेंट के लिए रंगारंग रंगीली हाऊजी गेम और कुछ सरप्राईज गेम्स भी रहेंगे।




















