जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर द्वारा हरिद्वार में चल रहे धार्मिक शिविर में पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना भक्तों के द्वारा की जा रही है। हरियाली अमावस्या पर 4 अगस्त को हरिद्वार में सोमेश्वर धाम कनखल में पितृ दोष,कालसर्प दोष निवारण सामूहिक पूजन किया जाएगा।
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि पूजा भक्तों के लिए निःशुल्क रहेगी पूजन सामग्री की सभी व्यवस्थाएं ट्रस्ट द्वारा निशुल्क रहेगी। सामूहिक पूजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, सामूहिक पूजन को जयपुर के विद्वान पंडित डा प्रशान्त शर्मा, रमाकांत शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ कराई जाएगी ।




















