यूपी के मंत्री ने किया फोर्टी के सदस्‍यों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित

0
266
UP minister invites FORTY members to invest in Uttar Pradesh
UP minister invites FORTY members to invest in Uttar Pradesh

जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) का 50 सदस्‍यीय दल उत्‍तर प्रदेश जाएगा। फोर्टी कार्यालय में उत्‍तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवानियोजन मंत्री डॉ रघुराज सिंह ने फोर्टी के सदस्‍यों को उत्‍तर प्रदेश आमंत्रित किया है। डॉ रघुराज सिंह ने कहा कि राजस्‍थान के उद्योगपतियों की प्रतिष्‍ठा पूरी दुनिया में है। यूपी सरकार भी इस अनुभव का लाभ उठाना चाहती है।

राजस्‍थान और यूपी के बीच व्‍यापार बढ़ाने में फोर्टी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए हम यूपी में फोर्टी के दल को आमंत्रित करते हैं। इस अवसर पर फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, पीडी गोयल,एडिशनल जनरल सेक्रेटरी फोर्टी विनोद गुप्ता सेक्रेटरी गिरीश अग्रवाल,प्रभात गुप्ता, फोर्टी सदस्य अरुण गुप्ता अभिषेक जैन,यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव, सेक्रेटरी यूथ विंग गौरव मोदी,उपाध्यक्ष फोर्टी यूथ विंग विनीत वशिष्ठ, सेक्रेटरी यूथ विंग अनुराग अग्रवाल कार्यकारी सदस्य राहुल खंडेलवाल सी ए विजय अग्रवाल, शिव शर्मा ,वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड, महासचिव ललिता कुच्‍छल ,के साथ महिला विंग की प्सदस्‍य शैला जैन और दीप्ति सक्सेना भी मौजूद रहे। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि यूपी ने पिछले एक दशक में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय उलब्‍धियां हासिल की है।

यूपी में निवेश की संभावनाएं तलाशने और द्वीपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने में फोर्टी अपनी भूमिका निभाएगा। कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल और यूथ विंग के पूर्व अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव ने ने भी यूपी के औद्योगिक विकास में योगी सरकार की कार्ययोजना की सराहना की और दोनों राज्‍यों के बीच व्‍यापारिक रिश्‍तों को और मजबूत करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here