मोबाइल लूट कर मोबाइल से पैसे निकालने वाले एक आरोपित गिरफ्तार

0
139

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदद की आड में मोबाइल लूट कर मोबाइल से पैसे निकालने वाले एक आरोपित को पकडा है और साथ ही चोरी किया गया मोबाइल और धोखाधडी से निकाले गए आठ हजार छह सौ रूपये बरामद किए है। इसके पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदद की आड में मोबाइल लूट कर मोबाइल से पैसे निकालने वाले घनश्याम बैरवा उर्फ लोदी निवासी शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित राजू प्रजापत अपने मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा था जिसके पास जाकर आरोपित ने अपनी मोटरसाइकिल में तेल खत्म होने की बात कहकर तेल डलवाने के लिये किसी आदमी को फोन कर पीड़ित के फोन में 200 ट्रांसफर करवाने की बात कहकर मदद मांगी। जिस पर पीड़ित ने आरोपित को मोबाइल दे दिया।

आरोपित ने परिवादी का स्क्रीन लॉक खोलते हुए पैटर्न देख लिया और मोबाइल पर बात करने का झूठा नाटक कर थोड़ी दूर तक मोबाइल को कान पर लगा रखा। आरोपित व पीडित में थोडी गेप होने पर उसका मोबाइल लेकर भाग गया तथा एक ई मित्र पर जाकर उससे बीमारी में नकद रुपयों की आवश्यकता होना बताकर उसको पीड़ित के फोन से स्वयं ने 8 हजार 8 सौ ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये और मित्र संचालक से नगद रुपये लेकर चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here