पत्नी ने किया पति को ब्लैकमेल, मांगे दो लाख रुपए

0
263

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में महिला द्वारा पति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला ने पति से दो रुपए की मांग भी की है। महिला ने पीडित को आर्य समाज में शादी कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़ित पति ने पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जांच अधिकारी एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 29 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई थी।

साथ पढ़ने के कारण दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। मोबाइल कॉल पर एक-दूसरे के सुख-दुखी की बातें करने लगे। आरोप है कि पढ़ाई के लिए किताब-सामान की मदद के बहाने उससे कई टूकड़ों में करीब 60 हजार रुपए ले लिए। बातचीत के दौरान युवती ने उसे शादी करने का ऑफर रखा। घरवालों के शादी के लिए राजी नहीं होने के कारण आर्य समाज में शादी का बात रखी।

विश्वास में आकर पीड़ित ने मई 2024 में आर्य समाज में युवती से शादी कर ली। नगर निगम से रजिस्टर्ड करवाकर मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवा लिया। शादी के बाद दोनों अपने-अपने घर रहने लगे। आरोप है कि शादी के बाद मिलने पर युवती ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए की डिमांड करने लगी। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित ने पत्नी और उसके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here