बहुचर्चित देवी राम मुल्लाका हत्याकांड मामलाः एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पच्चीस हजार का ईनामी पकड़ा

0
152
Anti Gangster Task Force caught a reward of twenty five thousand rupees
Anti Gangster Task Force caught a reward of twenty five thousand rupees

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने डीग जिले में तीन साल पहले बहुचर्चित रहे देवी राम मुल्लाका हत्याकांड के एक और आरोपित शिवगणेश उर्फ कंजर गुर्जर निवासी मुल्लाका थाना कामां को पकड़ा है। इस पर एसपी डीग द्वारा पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि को सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल पच्चीस हजार का इनामी आरोपित शिव गणेश गुर्जर मध्य प्रदेश के इंदौर में फरारी काट रहा है। सूचना पर इंदौर पहुंच सूचना को डेवलप किया गया। इंदौर के संगम नगर स्थित खड़ा गणेश मंदिर में आरोपित के आने की सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम को देखते ही आरोपित भागने लगा जिसे घेरकर टीम में पकड़ लिया। इस मामले में 21 आरोपित है, जिनमें से 8 आरोपियों को घटना के बाद ही थाना कामां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और 13 आरोपी फरार हो गये। जिन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया। पिछले डेढ़ महीने में फरार आरोपियों में से 10 आरोपियों को एजीटीएफ व कामां पुलिस ने पकड़ लिया है। बाकी बचे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एमएन ने बताया कि घटना 11 जून 2021 की है। सुबह गांव से खरीदारी करने कामां की और बाइक लेकर निकले देवी राम गुर्जर निवासी मुल्लाका पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रामअवतार पुत्र रामप्रसाद पक्ष के 20-22 व्यक्तियों ने लोहे के सरियों और लाठियों से हमला कर दिया और मरा हुआ समझकर हवाई फायर करते हुए गांव आये। गांव में भी फायरिंग की। जिसमें तीन बच्चे व चार अन्य घायल हो गये। गंभीर घायल देवीलाल ने जयपुर लाते समय महुआ से पहले ही दम तोड़ दिया था।

इस संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई शैलेंद्र शर्मा एवं कांस्टेबल बृजेश कुमार की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल श्रवण कुमार व कुलदीप सिंह का सराहनीय सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here