वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

0
140
Three miscreants arrested for vehicle theft and mobile snatching
Three miscreants arrested for vehicle theft and mobile snatching

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से चोरी की गई दो बाइक और लूटे गए मोबाइल बरामद किये हैं। वहीं पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार बदमाश को सांगानेर थाना पुलिस ने तीन माह पहले गिरफ्तार किया था और जेल से बाहर आने के बाद दोबारा से वारदात करना शुरू कर दिया हैं। वहीं आरोपित ने अपनी एक गैंग बना ली जो वारदात किया करती हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस को पता चला कि वारदात करने वाला एक आरोपित तीन माह पूर्व ही बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह दोबारा से वारदात करने लगा हैं। जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वारदात करने वाले बदमाशों पर नजर रखना शुरू किया। टीम ने सीसीटीवी कैमरे चौक किये जिस पर पुलिस ने एक आरोपित को डिटेन कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बाइक चोरी करना कबूला जिस पर पुलिस ने दीपक बैरवा निवासी गोविन्द विहार श्री राम की नांगल सांगानेर सदर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पुलिस ने सीतापुरा रीको एरिया बेला कासा कम्पनी के बाहर से रात को चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया। वहीं पुलिस ने दूसरा आरोपित भोला जाटव निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया ।

आरोपित से पुलिस को स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल बरामद हुआ हैं। आरोपित ने भी शहर में कई वारदात करना कबूल किया हैं। वह पुलिस ने एक ईनामी बदमाश गोविंद जांगिड़ को गिरफ्तार किया है जो चोरी और स्नैचिंग की वारदात में काफी समय से एक्टिव था। तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड पर लिया हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आषंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here