मरीज से मिलने आए तीन युवकों ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और गार्ड से की मारपीट

0
104

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में स्थित जयपुर हॉस्पिटल में मरीज से मिलने आए तीन युवकों ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और गार्ड से मारपीट की। वार्ड में घुसकर गलत भाषा का प्रयोग किया। सीसीटीवी फुटेज में तीनों युवक नजर आए है। डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया गया है।

जांच अधिकारी एसआई प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि डॉक्टर शुभम कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि हॉस्पिटल के वार्ड 67 में मरीज रवि गुर्जर भर्ती था। 5 अगस्त की रात 9 बजे उससे मिलने के लिए तीन युवक अशोक गुर्जर, सरदारसिंह, विकास गुर्जर हॉस्पिटल आए थे। तीनों युवकों ने वार्ड में मौजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और गार्ड के साथ गाली-गलौज की। अभद्र भाषा का प्रयोग कर धक्का-मुक्की करने लगे।

इस पर पीसीआर को मौके पर बुलाया लेकिन पुलिस के आने से पहले ही तीनों युवक भाग गए। पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर तीनों बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस को हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी से तीनों युवकों के फुटेज भी मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here