चार लाख रूपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

0
140

जयपुर। करधनी थाना इलाके में बेखौफ बदमाश कार से बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए। वारदात के समय एटीएम में चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि रखी थी। बदमाश एक लग्जरी कार में सवार होकर आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित गोकुलपुरा फाटक के पास हिताची बैंक का एटीएम लगा हुआ है। सुबह करीब सवा पांच बजे कार में सवार होकर चार-पांच बदमाश पहुंचे और सबसे पहले एटीएम का गेट तोड़ दिया। इसके बाद रस्सी से एटीएम मशीन को बांधा और कार से खींच कर उखाड़ लिया।

इसके बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को कार में डाला और लेकर फरार हो गए। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी ने बताया कि बदमाश फॉर्च्युनर कार में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने पहले एटीएम का गेट तोड़ा। इसके बाद कार से ही एटीएम को उखाड़ गाड़ी में डालकर रवाना हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई। जयपुर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस जाब्ता तैनात कर निगरानी रखी जा रही है। एटीएम में करीब 4.41 लाख रुपए थे।

घटना की जानकारी के बाद जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और डीएसटी टीम भी मौके पर पहुंची। घटना को लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जारी है। बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here