रेलवे यात्री का ध्यान भटकाने और टिकट कंफर्म करवाने का झांसा देकर मोबाइल छीनने वाली गैंग गिरफ्तार

0
167

जयपुर। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने कार्रवाई करते हुए रेलवे पैसेंजर का ध्यान भटकाने के साथ ही टिकट कंफर्म करवाने का झांसा देकर मोबाइल पर ओटीपी देखने की कहकर मोबाइल छीनने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गैंग के मास्टरमाइंड सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से चोरी के तीस लाख रुपए कीमत के मोबाइल जब्त किए हैं। चोरी के इकट्ठा मोबाइल को गैंग के बदमाश डिमांड पर दिल्ली-बिहार में बेचते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार गैंग के बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

जीआरपी थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गैंग के बदमाश अजय कुमार (22), नीतीश (31), शिवराज मेहतो उर्फ आजाद (31) और सौरभ कुमार (23) निवासी मुंगेर बिहार और धर्मेन्द्र कुमार (23) निवासी लक्खी बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 146 मोबाइल बरामद किए गए है। चोरी के जब्त मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि पिछले लम्बे समय से गैंग वारदात को अंजाम दे रही थी। रेलवे स्टेशन व ट्रेन में चार्जिंग के समय मोबाइल को बड़ी चालाकी से चोरी कर लेते थे।
पैसेंजर का ध्यान भटकाने के साथ ही टिकट कंफर्म करवाने का झांसा देकर मोबाइल पर ओटीपी देखने की कहकर छीन कर फरार हो जाते थे। चोरी-छीने मोबाइल को बड़ी संख्या में इकट्ठा करने के बाद गैंग के बदमाश दिल्ली-बिहार में अलग-अलग लोगों को डिमांड पर बेचते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आषंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here