नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क कृत्रिम अंग कैंप जयपुर में 11 को

0
218
Narayan Seva Sansthan's free prosthetic limb camp in Jaipur on 11th
Narayan Seva Sansthan's free prosthetic limb camp in Jaipur on 11th

जयपुर। मानवता की सेवा में करीब 4 दशक से समर्पित व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा जयपुर व नजदीकी जिलों के दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन 11 अगस्त को ज्वेल्स रिसोर्ट्स एण्ड बैंक्वेट,गांधी पथ पश्चिम, वैशाली नगर, लालरपुरा रोड़, जयपुर में आयोजित होगा।

संस्थान ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंग विहीन हुए है, उन्हें दिव्यांगता की दुःख भरी ज़िन्दगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है। पद्मश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव जी की प्रेरणा से संस्थान वर्ष 1985 से संस्थान दीन दुखी और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है।

जयपुर के दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने की भावना से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मेजरमेंट शिविर वैशाली नगर,लालरपुरा स्थित ज्वेल्स रिसोर्ट्स एवं बैंक्वेट में 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक शिविर चलेगा।इस शिविर के सहयोगी नॉर्मेट इंडिया है। जिन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दिव्यांगों के कल्याणार्थ अपना योगदान दे रहे हैं। शिविर में नॉर्मेट इंडिया के कर्मचारी और मैनेजमेंट भी भाग लेंगे।

संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान का यह फ्री कैम्प विशेष है। इसमें दिव्यांग बंधुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ऑर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा देखा जाएगा। और उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ नारायण लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब का माप लिया जायेगा।

इन चयनित दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क फिटमेंट करेगा। संस्थान संरक्षक मनोहरलाल गुप्ता ने बताया कि इस शिविर के लिए संस्थान पदाधिकारियों ने जयपुर के सम्मानित व्यक्तियों और मंत्रियों को आमंत्रित किया है। वर्षों से जुड़े संस्थान सदस्यों को शिविर की जानकारी देकर विजिट हेतु बुलाया गया है।

शिविर को सफल बनाने के लिए जयपुर के 15 अधिक समाज और संगठनों की सहमति मिल गई है। ये सभी कैंप में वोलियेंट्री सेवाएं प्रदान करेंगे। इस दौरान ट्रस्टी चौबिसा, संरक्षक गुप्ता, पीआरओ गौड़ और आश्रम प्रभारी हुकुम सिंह ने शिविर पोस्टर का विमोचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here