जन्माष्टमी पर भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन

0
211
Radha Ashtami festival celebrated in ISKCON temple Mansarovar
Radha Ashtami festival celebrated in ISKCON temple Mansarovar

जयपुर। श्री सांवलिया सेठ मित्र मंडल जयपुर के तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस अवसर पर दीपक सोनी कोलकाता के फूलों से ठाकुरजी महाराज के साथ बालाजी महाराज का श्रृंगार करेंगे।

सोमवार 26 अगस्त को सायं सवा 6 बजे से हरि इच्छा तक विशाल भजनों की बयार बहेगी। श्री बुरजाली धाम नीमड़ी वाले बालाजी महाराज मंदिर ,गोल्यावास ,पत्रकार कॉलोनी ,मानसरोवर में 26 अगस्त को मोहित सबोली, कुमार मुकेश ,पलक टेलर,तृप्ति लढ्ढा के साथ मिलकर भजनों के माध्यम से श्रोता को मंत्रमुग्ध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here