शादी के पांच दिन बाद ही दुल्हन गहने व नकदी लेकर भागी

0
246

जयपुर। तूंगा थाना इलाके में शादी के पांच दिन बाद ही सोने-चांदी जेवरात सहित नकदी लेकर दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपित दुल्हन परिवार के सोने के बाद घर से सोने-चांदी जेवरात सहित नकदी चुराकर निकल गई। पुलिस ने पीड़ित दूल्हे के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रमेश चन्द ने बताया कि तूंगा निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2023 में परिचित चिरंजी ने उसके बेटे की शादी के लिए एक रिश्ता बताया। शादी करवाने की कहकर लड़की दिखाने के साथ परिवार से मिलवाया। शादी के लिए लड़की वालों के रुपए खर्च करने से मना करने पर भी रिश्ता तय हो गया।

नवम्बर-2023 में दोनों की शादी करवाने की तारीख तय हुई। आरोप है कि परिचित ने शादी में किसी प्रकार की अड़चन पैदा नहीं करने की बदले 1.60 लाख रुपए मांगे। शादी नहीं होने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 1.60 लाख रुपए ले लिए। शादी से 4-5 दिन पहले दुल्हन के पिता ने 2.30 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर शादी नहीं होने की कहा। शादी की पूरी तैयारी होने व समाज की बदनामी की डर से मांगे गए 2.30 लाख रुपए दे दिए।

लग्न-टीके के रस्म के दौरान भी ब्लैकमेल कर दुल्हन पक्ष के लोगों ने 55 हजार रुपए ऐंठ लिए। शादी के बाद दुल्हन ससुराल में आकर रहने लगी। वह शराब पीने की आदी थी। आरोपित दुल्हन मई माह में परिवार के सोने के बाद बक्से में रखा सोने का टीका, नथ, कान की झुमकी, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी व चांदी की पायजेब और 40 हजार रुपए चोरी कर भाग निकली। सुबह उठने पर दुल्हन गायब मिली। बक्से मे रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी गायब मिले। बिचौलिए चिरंजी से सम्पर्क करने पर ओर रुपए देने पर लड़की के घरवालों से बात कर वापस भेजने की कहा। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित दूल्हे के पिता ने मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here