राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र से रैगिंग

0
93

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में एक छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। पीडित छात्र ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार धौलपुर निवासी हर्ष तिवारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह बीए प्रथम वर्ष राजनीति विज्ञान का छात्र है। केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर के दोस्त राघवेंद्र को राजस्थान विश्वविद्यालय दिखा रहा था। वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी लेकर जैसे ही विवेकानंद हॉस्टल की तरफ खुलने वाले गेट पर पहुंचा तो राहुल महला, महेश चौधरी, मोहित यादव और उनके साथी छात्र नेता स्कार्पियो कार लेकर आए।

उन्हें कुचलने की स्टाइल में कार दौड़ा कर ले आए, फिर सामने लाकर अचानक तेज ब्रेक लगाए। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ रैगिंग शुरू कर दी है। आरोपियों ने उसके मोबाइल छीन लिए और अपशब्द कहे। घटना 7 अगस्त की शाम चार बजे की है। इस पर पीडित ने अगले दिन थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद राहुल महला ने भी हर्ष तिवाड़ी और उसके साथी पर मारपीट, गाली-गलौच करने, अपशब्द कहने सहित अन्य आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है।

राहुल महला ने दर्ज मामले में बताया कि हर्ष तिवाड़ी एबीवीवी का कार्यकर्ता है। एनएसयूआई संगठन की विश्वविद्यालय में बैठक चल रही थी आरोपितों ने बैठक विडियो बना लिए और हमारे एक साथी के साथ मारपीट करने के साथ गाली-गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here