होटल हयात में शादी समारोह के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी

0
139
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में होटल हयात में शादी समारोह के दौरान 1.50 करोड़ रुपए की चोरी हो गई। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। वारदात के लिए युवक बच्चे के साथ आया था और मौका देखकर नकदी व जेवरात से भरा बैग उठाकर ले गया। पीड़ित परिवार तेलंगाना के सायबराबाद का रहने वाला है। जो डेस्टिनेशन वेडिंग करने जयपुर आया था।

जांच अधिकारी एसआई छगनलाल ने बताया कि सायबराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले नरेश कुमार गुप्ता (61) ने मामला दर्ज करवाया कि उनका हैदराबाद में मेडिकल का बिजनेस है। उनके बेटे साईरमना (24) की शादी कॉलोनी में ही रहने वाली लड़की से तय हुई थी। दोनों ही परिवार ने जयपुर में शादी करना तय किया। शादी के लिए होटल हयात को बुक करवाया था। 8 अगस्त को दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग शादी के लिए होटल हयात में मौजूद थे। रात करीब 11:30 बजे मंडप के पास आशीर्वाद का प्रोग्राम चल रहा था। आशीर्वाद देने के लिए नरेश की पत्नी ने हाथ में पकड़ा सफेद रंग का बैग मंडप के पास रखा। तभी मौका पाकर पीछे से आया बच्चा नजर बचाकर बैग उठा ले गया।

पीड़ित नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी किए बैग में करीब 1.50 करोड़ के गहने-कैश रखा था। फुटेज खंगालने पर रात 10:10 बजे एक 13-14 साल का लड़का और एक युवक बारात के साथ अंदर घुसते दिखाई दिए। दोनों ही होटल में होने के बाद बैग पकड़े लोगों की निगरानी करते दिखाई दे रहे है। रात 11:20 बजे मंडप के पास बैग नीचे रखते ही बच्चा तेजी से आया। नजर बचाकर कुछ ही सेकेंड में बैग उठाकर ले गया। होटल के एंट्री गेट के पास खड़े साथी युवक को बैग पकड़ा दिया। बैग चोरी कर दोनों ही तेजी से वहां से फरार होते दिखाई दिए।


पीड़ित नरेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि हमने 7 और 8 अगस्त के लिए होटल बुक किया था। 8 अगस्त को रात को शादी का प्रोग्राम था। 9 अगस्त को सुबह 12 बजे चेक आउट करना था। शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन पक्ष के 180 मेंबर होटल में ठहरे थे। बैग में एक सेट गले का हार और कानों की रिंग मोती (कीमत 85 हजार रुपए), सोने की दो चुड़ियां (कीमत 2 लाख रुपए), एक नेकलेस गोल्ड व डायमंड का सेट ग्रीन विटस (कीमत 14 लाख रुपए), एक फाइव लाइन नेकलेस सेट गोल्ड डायमंड (कीमत 80 लाख रुपए), एक नेकलेस सेट गोल्ड डायमण्ड (कीमत 30 लाख रुपए), विकटोरियन ब्ररोज गोल्ड डायमण्ड (कीमत 5 लाख रुपए), एक कुंदन ब्रोच गोल्ड डायमंड (कीमत 2 लाख रुपए), एक डायमंड ब्रासलेट सेट (कीमत 2 लाख रुपए ) और करीब 1 लाख रुपए कैश रखा हुआ था।


जांच अधिकारी ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया है। फुटेज में बैग चोरी करने वाला बच्चा और उसका साथी दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर चोरों के निकलने का रूट चार्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को भी चेक करने में पुलिस टीम जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here