नौकरी व ऑनलाइन जॉब के नाम पर महिला से ठगे नौ लाख

0
116

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में नौकरी व ऑनलाइन जॉब के नाम पर एक महिला से नौ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार करधनी शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर निवासी आभा गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि उसके वाट्सअप नम्बर पर एक मैसेज आया। जिसमें उसे नौकरी लगाने और ऑनलाइन जॉब दिलाने की बात कहीं।

नम्बरों पर सम्पर्क करने पर आरोपियों ने उससे अलग-अलग कई बार में उससे नौ लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे न तो नौकरी लगवाई ना ही उसे रुपए लौटा रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ युवती ने ठगे बारह लाख

मालवीय नगर थाना इलाके में फेसबुक पर दोस्ती कर युवक से एक युवती द्वारा बारह लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। जांच अधिकारी एएसआई जगराम ने बताया कि मालवीय नगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती सोनम नाम की युवती से हुई थी। फेसबुक चेट के बाद मोबाइल कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात होने लगी। मोबाइल कॉल पर बातचीत के दौरान आरोपी सोनम ने उसे अपनी बातों की चतुराई में फांस लिया। उसकी मम्मी के हार्ट संबंधी इलाज को लेकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

इमोशनल ब्लैकमेल कर करीब 1 महीने में 12 लाख 16 हजार 867 रुपए विभिन्न बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। रुपयों की लगातार मांग को देखकर पीड़ित को शक हुआ। रुपए डालने से मना करने पर आरोपी सोनम ने बातचीत करना बंद कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here