किराएदार ने किया मकान मालिक की बेटी से दुष्कर्म

0
219

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में किराएदार युवक द्वारा मकान मालिक की बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाधिकारी किशन लाल बिश्नोई ने बताया कि सांगानेर निवासी 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मकान में आरोपी युवक किराए से रहता था। किराएदार होने के कारण आपस में बातचीत होती रहती थी।

दिसम्बर-2022 में परिजनों के बाहर जाने पर घर में अकेला पाकर आरोपी जबरन घुस आया। डरा-धमकाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पिछले डेढ़ साल तक मौका मिलने पर डरा-धमकाकर आरोपी किराएदार उससे देहशोषण करने लगा। रात के समय घर में घुसकर आरोपी किराएदार ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया। टॉर्चर से परेशान पीड़िता की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

क्लासमेट ने की कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़

बस्सी थाना इलाके में एक क्लासमेट द्वारा कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी क्लासमेट दोस्ती करने का दबाव बनाकर परेशान करने लगा। फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज भेजकर बदनाम करने की कोशिश की। मामले की जांच एसीपी बस्सी मुकेश चौधरी कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि बस्सी निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी के साथ कोचिंग में पढ़ने वाले क्लासमेट ने छेड़छाड़ की।

उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए जयपुर भेजा था। जयपुर में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए बेटी कोचिंग कर रही थी। कोचिंग में उसके साथ शोएब नाम का लड़का भी तैयारी कर रहा था। क्लासमेट होने के कारण जैसे-तैसे उसने बेटी के मोबाइल नंबर ले लिए। मोबाइल कॉल कर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। रास्ते में पीछा कर मोबाइल से वीडियो बनाकर परेशान करने लगा।

कोचिंग छोड़कर बेटी घर लौट आई, उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। उसके बाद भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। घर तक पीछा करते हुए पहुंचने के साथ फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर बदनाम करने की कोशिश करने लगा। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here