PCPNDT एवं संयुक्त निदेशक 1 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
123

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद टीम ने रविवार को उदयपुर में कार्रवाई करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-उदयपुर के समुचित प्राधिकारी,पीसीपीएनडीटी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को परिवादी से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि सोनोग्राफी मशीन को सील करने, सोनोग्राफी रजिस्टर वापस लौटाने एवं आगे परेशान नहीं करने की एवज में पीसीपीएनडीटी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

एसीबी की राजसमंद टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पीसीपीएनडीटी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here