कानोता बांध में पांच युवक डूबे

0
324

जयपुर। जयपुर के कानोता थाना इलाके में स्थित कानोता बांध में रविवार देर शाम पांच युवक डूब गए। जानकारी के अनुसार सभी जयपुर के शास्त्री नगर के बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि कानोता बांध में पांच दिन से पानी की चादर चल रही है।

एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया कि कुछ युवक कानोता बांध की पाल पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक का पैर पाल पर फिसल गया। युवक नीचे गिर गया। इस दौरान अन्य तीन युवक भी पानी में गिर गए। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें सर्च कर रही हैं। सिविल डिफेंस के छह युवक कानोता बांध में सर्च कर रहे हैं। इनमें बांध में हर्ष नागौरा (20), विनय मीना (22), विवेक माहोर (22), अजय माहोर (22) और हरकेश मीना (24) डूब गए। वहीं, उनका एक साथी राज बृजवासी बच गया। दोस्तों को डूबते हुए देखकर उसने आवाज लगाकर लोगों से मदद मांगी। उनकी तलाश की जा रही है। पांच अभी लापता हैं। पानी का बहाव तेज है। इसलिए रेस्क्यू पूरा नहीं हो पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here