सत्तर फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने लिपिक ग्रेड-सेकंड/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 में आजमाया भाग्य

0
217

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार, 11 अगस्त 2024 को लिपिक ग्रेड-सेकंड/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन हुआ। भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पारियों में (प्रथम पारी- प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे, द्वितीय पारी-दोपहर 03 बजे से सायं 06 बजे तक) जयपुर शहर के 84 केन्द्रों पर हुआ। जिसमें कुल 23 हजार 907 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार ने बताया कि जयपुर शहर के केन्द्रों पर पहली पारी में 70.42 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 23 हजार 907 अभ्यर्थियों में से 16 हजार 837 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 7 हजार 70 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।

उन्होंने बताया कि दूसरी पारी में जयपुर शहर के केन्द्रों पर 70.07 फीसदी से अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। दूसरी पारी में 16 हजार 752 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 7 हजार 155 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here