जयपुर/सीकर। जयपुर-स्थित मणिपाल हॉस्पिटल, सीकर में कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए 15 और 22 अगस्त को सीकर में एक विशेष ओपीडी लगाएगा। इस ओपीडी में मशहूर ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. ललित शर्मा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच उपकार हॉस्पिटल, सीकर में लोगों को विशेषज्ञ परामर्श और इलाज प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विशेष ऑन्कोलॉजिकल केयर की मदद से मरीज़ की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। डॉ. ललित शर्मा सलाहकार मेडिकल ऑन्कोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल्स सीकर ने कहा “मुंह का कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, मदिरा सेवन करते हैं, या फिर जिनके परिवार में ओरल कैंसर का इतिहास रह चुका है, उन्हें यह बीमारी होने का खतरा ज़्यादा होता है। ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों पर अक्सर ध्यान नहीं जाता है क्योंकि वो सामान्य डेंटल समस्यायों की तरह होते हैं।
यदि मुँह में कुछ भी असामान्य विकास दिखायी दे, जैसे मुँह में छाले हो रहे हों, जो ठीक नहीं हो पा रहे हों, मुंह में लगातार दर्द बना हुआ हो, मुंह में लाल या सफेद धब्बे दिखायी दें, बिना वजह रक्तस्राव हो, या निगलने में कठिनाई हो, तो ये कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने का संकेत हैं। इनका परीक्षण बायोप्सी, एंडोस्कोपी और इमेजिंग परीक्षणों के माध्यम से किया जा सकता है। हालांकि, इन लक्षणों और संकेतों के बारे में जागरूक होना ज़रूरी है क्योंकि समय पर पहचान से ही इलाज के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।”
सीकर में नियमित ओपीडी द्वारा मणिपाल हॉस्पिटल लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना चाहता है, ताकि अच्छे इलाज के लिए उन्हें अपने घर से दूर ना जाना पड़े। मणिपाल हॉस्पिटल्स में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस है। यहाँ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित एवं आधुनिक इलाज और सर्जरी के ज़रूरतमंदों को अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा इलाज मिलता है।