गांजे की तस्करी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
140
The ganja smuggler was caught by the police
The ganja smuggler was caught by the police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत प्रतापनगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर वीरेन्द्र सिंह निवासी बयाना सदर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपित के पास से 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बिक्री राशि 5 हजार 500 रुपये बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नषा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेषन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर वीरेन्द्र सिंह को पकडा है। आरोपित वीरेन्द्र सिंह जब्त मादक पदार्थ गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजा की प्राप्ति स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here