जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में एक मरीज ने महिला डॉक्टर से मारपीट की। मारपीट करने वाला मरीज पेट दर्द होने पर हॉस्पिटल आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने नौशाद पत्नी रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
सीआई श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में 12 अगस्त को डॉक्टर पूजा वर्मा की ड्यूटी थी। पेट दर्द की शिकायत होने पर वह हॉस्पिटल पहुंची। यहां डॉक्टर पूजा वर्मा चेकअप कर रही थी। इसी दौरान महिला मरीज ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े की जानकारी मिलने पर अन्य सीनियर डॉक्टर भी वहां पहुंचे। इस पर डॉक्टर पूजा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस मामले में हॉस्पिटल कर्मचारी रवि कलोसिया की ओर से मरीज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।