पानी के तेज बहाव के बीच सड़क पर उतारी बस, ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल निकाला बाहर

0
284
The bus was brought down on the road amidst the strong flow of water
The bus was brought down on the road amidst the strong flow of water

जयपुर। बगरू क्षेत्र में एक निजी बस चालक की लापरवाही से बच्चों की जान सांसत में आ गई। चालक ने तेज बहाव के बीच बस को सड़क पर उतार दिया। बस कुछ दूर जाकर बंद पड़ गई। इससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। यह देखकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और पानी में उतर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। घटना के समय बस में 15 स्कूली बच्चे सवार थे।

भारी बारिश के चलते 2 दिन तक 12वीं तक के बच्चों की जिला कलेक्टर ने छुट्टी घोषित की थी, लेकिन बुधवार को बगरू में स्थित प्राइवेट स्कूल ने बच्चों को स्कूल बुलाया। बस जब बच्चों को घर से स्कूल लेकर जा रही थी। तभी बस लाल कोठी बालाजी मंदिर के सामने सड़क पर भरे पानी में फंस गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पानी में जाकर बस में सवार बच्चों को कंधों पर बैठाकर बाहर निकाला।

गनीमत रही कि बगरू क्षेत्र में बुधवार को भारी बारिश नहीं हुई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि लाल कोठी बालाजी मंदिर के सामने थोड़ी सी बारिश में ही पानी भरता है। बुधवार को भी वहां कमर तक पानी भरा हुआ था। बारिश के दौरान तो यहां और भी ज्यादा पानी भर जाता है और यातायात बंद रहता है। इसके बावजूद चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस पानी में उतार दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here