14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक

0
341

जयपुर। प्रदेश के 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (बीआई) जैसलमेर देवा राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कामा, जिला भरतपुर सतीश कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ, जयपुर सुरेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर दीप चन्द सहारण, पुलिस निरीक्षक, एटीएस यूनिट कोटा दीप्ति जोशी, पुलिस निरीक्षक, सीआईडी (एसबी) जोन यूनिट बासवाडा जय सिंह राव, उप निरीक्षक पुलिस, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर मनीष चौधरी, प्लाटून कमाण्डर, पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर हरिओम सिंह, उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस दूरसंचार, जिला- भीलवाड़ा फतेह सिंह शामिल है।

इसी प्रकार हैड कांस्टेबल 40 को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इसमें सीआईडी (सीबी) जयपुर सुभाष चन्द्र, हैड कांस्टेबल 2636, रिजर्व पुलिस लाईन जिला-झुंझुनू आत्म प्रकाश खैरवाल, कांस्टेबल 530, सीआईडी (सीबी) जयपुर बल्लू राम, कांस्टेबल 992 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा सौराज सिंह मीणा एवं कांस्टेबल 650, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-झुंझुनू गुलझारी लाल सिंह को पुलिस पदक के लिए चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here