जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के तृतीय पीठाधीश, आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के परम शिष्य प्रेम मूर्ति सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज का 118 पंच दिवसीय जन्मोत्सव 15 अगस्त गुरुवार से 19 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन पर्व तक बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा।
जन्मोत्सव की इस पावन वेला के अंतर्गत 15 अगस्त गुरुवार को प्रातः नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का भजन -सत्संग तत्पश्चात विधि विधान पूजा अर्चना द्वारा श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद्भगवत गीता के पाठों का शुभारंभ होगा । पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 एवं सायं काल 5 से 7 प्रार्थना ,सत्संग, प्रवचन आरती कार्यक्रम होंगे।
19 अगस्त सोमवार के दिन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्सव की समाप्ति के अंतर्गत प्रातः 7 से 11 सत्संग प्रवचन ,प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का भोग पारायण ,भगवान सत्यनारायण की कथा, गुरु प्रतिमाओं का पूजन एवं रक्षा सूत्र पहरान, द्वीप प्रज्वलन के पश्चात विशाल आम भंडारे का कार्यक्रम होगा पंच दिवसीय जन्मोत्सव के अंतर्गत गौ सेवा, कुष्ठ आश्रमों में सेवा, आदि अनेक सेवा कार्य भी किये जाएंगे।