पीड़ित बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ जयपुर ने दिखाई प्रतिबद्धता

0
204
Jaipur showed commitment towards the suffering Bangladeshi Hindus
Jaipur showed commitment towards the suffering Bangladeshi Hindus

जयपुर। बांग्लादेश में हिन्दूओं के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर बुधवार को सर्व हिंदू समाज सडक़ों पर उतर आया और आक्रोश प्रकट किया। न्यूगेट स्थित राम लीला मैदान से संत समाज की अगुवाई में रैली रवाना हुई तो आसमान जयघोष से गंूजायमान हो उठा। हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज थामे हिंदू करता है हुंकार बंद करो ये नरसंहार…, हिंदू चुप नहीं रहेगा, अत्याचार नहीं सहेगा…जैसे नारे लिखी तख्तियां थामे चल रहा लोगों का हुजूम सांगानेरी गेट होते हुए जब बड़ी चौपड़ पहुंचा तो पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में दुकानदार यहां से रैली में शामिल हुए।

रैली बड़ी चौपड़ से रैली त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए पुन: रामलीला मैदान पहुंची। यहां संतों ने सभी को संकल्प करवाया कि हिंदू एकजूट है, हिंदू एक है। आपस की छोटी-मोटी बातों को भूलकर विश्व में जहां कहीं भी हिंदू पर अत्याचार होता उसके विरोध में हिंदू एक साथ खड़ा होगा। रैली की विशेषता यह भी रही कि इसमें समाज का सामूहिक नेतृत्व रहा। इस्लामिक कट्रपंथियों द्वारा बांग्लादेश में हिन्दूओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में बुधवार को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे।

बारिश में भी डटे रहे, लहराते रहे तिरंगा:

आयोजन स्थल न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सभा में लोग बारिश में भीगते हुए पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। आक्रोश रैली में संत समाज भी सम्मिलित हुआ। सभा में रामधुनि और देशभक्ति गीतों की जुगलबंदी हुई। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। महिलाएं और पुरुषों ने हाथों में ओम अंकित ध्वज पताका और तिरंगे झंडे लहराते रहे।

युवा कवि विवेकानंद शर्मा ने दिल्ली वालों अपने अंतस को अब इतना तो क्रूध करो, आतंकी कुत्तों के मग को अब पूरा अवरुद्ध करो। शत्रु के शोणित से अपनी इस धरती को शुद्ध करो,घर में बैठे गद्दारों से सबसे पहले युद्ध करो। कवि किशोर पारीक और सतपाल सोनी ने भी काव्य पाठ कर लोगों में जोश भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here