धन्यवाद सरकार लाखों घुमंतू-बेसहारा लोगों को मिला सहारा

0
500
Thanks to the government, lakhs of nomads and helpless people got help
Thanks to the government, lakhs of nomads and helpless people got help

जयपुर। राजस्थान में आजादी से पूर्व से ही खानाबदोश तथा बेघरबार जीवन जीने के लिए मजबूर लाखों घुमंतु परिवार तथा खानाबदोश लोगों को राजस्थान सरकार के दो अक्टूबर को सामूहिक रूप से पट्टे देने के आदेश के बाद इन गरीब लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

घुमंतू समाज के उत्थान के लिए लंबे समय से संघर्षरत भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा ग्राम सभाओं के माध्यम से राजस्थान भर में दो अक्टूबर को लाखों की संख्या में घुमंतू तथा खानाबदोश लोगों को पट्टे देने के आदेश से प्रफुलित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित बीजेपी सरकार को धन्यवाद दिया है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के हजारों कार्यकर्ता इस दिशा में पिछले कंई वर्षों से संघर्षरत रहे हैं। राजस्थान विधान सभा चुनाव से पूर्व घुमंतू समाज को स्थाई समाधान देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रधानमंत्री मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के वादे के बाद समिति के नेतृत्व में प्रदेश भर में हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ लाखों घुमंतु परिवार के लोगों ने तत्कालीन भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह तथा वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और पूरा समर्थन प्रदान करते हुए विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी मतों से विजय बनाया था। पहली बार बीजेपी को दोनों चुनाव में घुमंतु समाज तथा कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब नागरिकों ने जमकर समर्थन दिया था।

अनीष कुमार ने पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर को गरीबों का मसीहा करार देते हुए कहा कि इस मामले में घुमंतू प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तथा प्रकल्प के ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह की सक्रियता ने घुमंतू समाज के दर्द को सरकार तक पहुंचाया हैं और घुमंतू समाज बीजेपी सरकार के इस उपकार को जीवन भर नहीं भूलेगा। आजादी के इतने वर्ष बाद इस एक आदेश के कारण अब घुमंतू तथा खानाबदोश नागरिकों को अपना स्वयं का आशियाना मिल पाएगा तथा उनके बच्चे भी अन्य नागरिकों के बच्चों की तरह स्कूल कॉलेज जा पाएंगे।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने घुमंतू समाज के नेताओं से तथा समिति के पदाधिकारियों से आवाहन किया है कि वह घरों से निकलकर सरकार के इस क्रांतिकारी फैसले को पंचायत स्तर पर लागू करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

सरकार के घुमंतू समाज को पट्टे देने की घोषणा के बाद भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार के साथ घुमंतू समाज के पंच पटेल सहित समाज की कार्यकर्ता बहनों ने सरकार का हाथ उठाकर अभिवादन किया और सभाएं पूरे प्रदेश में शुरू करने की घोषणा की ताकि। इस घोषणा को अमली जामा पहनाकर समाज को बेघरबार तथा खानाबदोश जीवन के अभिशाप से मुक्ति दिला सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here