राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की घोषणा के 2 हफ्ते के भीतर ही राजस्थान सरकार को 5.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले

0
345
Rajasthan government receives investment proposals worth over Rs 5.21 lakh crore
Rajasthan government receives investment proposals worth over Rs 5.21 lakh crore

जयपुर। ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तारीखों की घोषणा के 2 हफ्ते के भीतर ही राजस्थान सरकार को 5.21 लाख करोड़ रुपये (तकरीबन 62 बिलियन अमरीकी डॉलर) से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे राज्य आर्थिक विकास और समृद्धि के एक नए युग में जाने की ओर अग्रसर होगा।

प्रमुख क्षेत्र, जिनके अंतर्गत राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव मिले हैं, उनमें सोलर मैन्यूफैक्चरिंग, सीमेंट, पेट्रोकेमिकल्स, आयरन एंड स्टील, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, कपड़ा और परिधान, अक्षय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन आदि शामिल हैं।

ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) – जो कि इस इन्वेस्टमेंट समिट का नोडल विभाग है – को ये प्रस्ताव देश और विदेश के कॉर्पोरेट जगत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। इन औद्योगिक परियोजनाओं से तकरीबन 1.55 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है।

राज्य सरकार को मिले 5.21 लाख करोड़ रुपये के यह निवेश प्रस्ताव राजस्थान की वर्तमान अर्थव्यवस्था के 33% से भी अधिक है। ज्ञात हो कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था का आकार 2023-24 में 15.28 लाख करोड़ रुपये (प्रचलित मूल्यों पर) अनुमानित है।

‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करने जा रही है और इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैय्या कराना है।

इस समिट के तारीखों की घोषणा और लोगो का लॉन्च माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा 1 अगस्त को किया गया था। इसके साथ ही, राज्य में निवेश करने के लिए इच्छुक निवेशकों के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा राज्य सरकार के ‘सिंगल-प्वाइंट इन्वेस्टर इंटरफेस’ को भी लॉन्च किया गया था, ताकि निवेशक अपने प्रस्ताव या एमओयू की मंशा ऑनलाइन भेज सकें। राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य सरकार को मिले अब तक के सभी प्रस्ताव इसी ऑनलाइन ‘सिंगल-प्वाइंट इन्वेस्टर इंटरफेस’ प्लेटफॉर्म के जरिए मिले हैं।

राजस्थान सरकार के माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि, “ निवेशकों से अब तक मिले शानदार रेस्पॉन्स और समर्थन से हम बहुत उत्साहित हैं। राजस्थान को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पिछले 6-7 महीनों से उद्योग विभाग अथक प्रयास कर रहा है और यह उसी का परिणाम है।”

राज्य सरकार जल्द ही राष्ट्रीय और वैश्विक उद्योगपतियों, कॉरपोरेट्स, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों आदि से मिलने और उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित करेगी।

राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव (उद्योग) अजिताभ शर्मा ने कहा कि, “निवेशकों के जबरदस्त उत्साह से दिखता है कि राजस्थान और इसकी क्षमता पर निवेशकों के विश्वास में पिछले कुछ महीनों के दौरान उल्लेखनीय बदलाव आया है। पिछले कुछ महीनों से हम लगातार राज्य में निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वो ‘व्यापार करने में आसानी’ (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) में सुधार हो, या एक अनुकूल तंत्र बनाना और सहायक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना हो, या फिर, राज्य में मौजूदा व्यापारिक समुदाय की समस्याओं का समाधान करना हो। यह उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिफल है।”

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से राजस्थान सरकार कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण, खान, खनिज एवं पेट्रोलियम, ऑटो एवं ऑटो कॉम्पोनेंट्स, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल, ईएसडीएम/आईटी (ESDM/IT) एवं आईटीईएस (ITeS), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन एवं कपड़ा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here