खंडेलवाल समाज के सामूहिक शिव आराधना रुद्राभिषेक की पूर्णाहुति

0
155
Khandelwal community's collective Shiv worship Rudrabhishek culmination
Khandelwal community's collective Shiv worship Rudrabhishek culmination

जयपुर। श्री खंडेलवाल वैश्य ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित भवन उमंग के अंतर्गत श्री शिव चैतन्य जी महाराज, ऋषिकेश वालों के पावन सानिध्य में सामूहिक शिव आराधना एवं रुद्राभिषेक का पंच दिवसीय आयोजन किया गया है।
यह आयोजन खंडेलवाल बंधुओ के द्वारा सामूहिक रुप से किया गया।

इस रुद्राभिषेक के अंतर्गत प्रतिदिन समाज के बंधुओ ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। श्री खंडेलवाल वैश्य ट्रस्ट के महामंत्री सीए बी. एल. दुसाद ने बताया कि रविवार को इस रुद्राभिषेक का पूर्णाहुति का दिन था।
271 आसन में समाज बंधुओ ने सामुहिक रूद्राभिषेक का लाभ लिया।

संस्था के ट्रस्टी भागीरथ जसोरिया ने बताया कि आज सामूहिक प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओ ने प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र लाभी ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक, संरक्षक एवं ट्रस्टीगण ने भाग लिया एवं इस भवन को समाज के ज्यादा से ज्यादा बंधुओ को जोड़कर जल्दी से जल्दी संपूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here