श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अंतर्गत सुबह-शाम हुआ संकीर्तन

0
371

जयपुर। जन्माष्टमी कार्यक्रम के तहत गोविंद देवजी मंदिर में श्री जगद्गुरु रामानंद संकीर्तन मंडल ने सुबह तथा श्री शिव सत्संग भवन ट्रस्ट जयपुर की ओर से शाम को भजन संकीर्तन किया गया। पीत वसन में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के समक्ष नृत्य-गान कर हाजिरी दी।

आज से नामी कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 20 अगस्त से सांस्कृतिक आयोजन प्रारंभ होंगे। बीस अगस्त को श्री गौरांग महाप्रभु मंदिर जयपुर के कलाकार सुबह भजन-संकीर्तन कर ठाकुरजी को रिझाएंगे। वहीं, शाम को मीनाक्षी लंबोरिया शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। दीपक माथुर का गायन रहेगा। माधव सक्सेना कृष्ण लीला और रेखा सैनी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 21 अगस्त को सुबह श्री राधा गोविंद प्रभात फेरी मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। वहीं, शाम को आलोक भट्ट कृष्ण भजनों की स्वर लहरिया बिखरेंगे। 22 अगस्त को श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से सुबह-भजन संकीर्तन होगा।

शाम को अविनाश शर्मा गायन एवं नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। 23 अगस्त को श्री राधा गोविंद सखी परिवार की ओर से सुबह भजन-संकीर्तन तथा शाम को संजय राययादा एवं मंजू शर्मा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। 24 अगस्त को सुबह श्री वि-ल भैया एवं उनके साथी भजन-संकीर्तन करेंगे। शाम को श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। 25 अगस्त को सुबह वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here