जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात्रि के समय घरों में चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकबजनी के दौरान चुराया गया कीमती सामान भी जब्त किया है। इसके पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात्रि के समय घरों में चोरी करने वाले राजकुमार शर्मा निवासी बयाना जिला भरतपुर और सागर बैरवा निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कीमती सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















