मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर करेगा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी का आयोजन

0
278

जयपुर/झुंझुनूं। जयपुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल अपने लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। इस प्रयास को जारी रखते हुए हॉस्पिटल झुंझुनूं में एक विशेष ओपीडी का आयोजन करेगा। जिसमें उन रोगियों को ट्रीटमेंट तथा कंसल्टेशन दिया जाएगा । जो कि ज्वाइंट-पेन, अर्थराइटिस तथा अन्य जोड़ों और हड्डियों की समस्याओं से पीड़ित हैं। ऐसे रोगियों को भी कंसल्टेशन प्रदान किया जाएगा जोकि नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी कराना चाहते हैं।

ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ कंसलटेंट डॉ. बी.आर. बगारिया कंसल्टेशन के लिए 23 अगस्त को इंदु पॉली क्लिनिक झुंझुनूं में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। कंसल्टेंट-ऑर्थाेपेडिक्स (जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी) मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर डॉ. बी.आर. बगारिया ने बताया कि जोड़ों और हड्डियों की समस्याएं उम्र के साथ बढ़ती हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। कई लोगों के लिए सर्दियों में तापमान गिरने पर स्थिति और खराब हो जाती है।

आर्थराइटिस या ज्वाइंट-पेन बुढ़ापे की बीमारी नहीं है। युवा वयस्कों में ओस्टियोआर्थराइटिस का खतरा बना रहता है जोकि एक आम प्रकार का आर्थराइटिस है जो कई कारणों से हो सकता है एवं इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद जॉइंट्स में मूवमेंट एवं एक्टिविटी लाना संभव है। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी बेहद सुरक्षित होती है तथा इसके द्वारा आप अपनी दैनिक गतिविधियों तथा शौक को फिर से पूरे कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here