शादी समारोह से बैग चोरी करने वाली कडीया गैंग मुख्य आरोपित गिरफ्तार

0
267
Main accused of Kadiya gang who stole bags from wedding ceremony arrested
Main accused of Kadiya gang who stole bags from wedding ceremony arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी समारोह से बैग चोरी करने वाली कडीया गैंग (मध्य प्रदेश) का मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराए गए तीन लाख 25 हजार रुपये की राशि भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी समारोह से बैग चोरी करने वाली कडीया गैंग मध्यप्रदेश का मुख्य अजय उर्फ अभय निवासी बोडा जिला राजगढ को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन लाख 25 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित का अन्य साथी वरुण की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here