नारायणी दादी सेवा संघ के वार्षिकोत्सव का महापौर सौम्या गुर्जर ने किया पोस्टर विमोचन

0
341

जयपुर। नारायणी दादी सेवा संघ का वार्षिकोत्सव का गुरुवार को नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने पोस्टर विमोचन किया । ये वार्षिकोत्सव मंगलवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने नारायणी दादी सेवा संघ को 13 वर्ष पूरे होने पर शुभकामना भी दी। संघ की संस्थापिका अरुणा दीदी ने बताया कि नारायणी दादी सेवा संघ का वार्षिकोत्सव सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर 1300 महिलाएं कलश यात्रा भी निकालेंगी और नव दुर्गा की भव्य झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर परिवार की मीनाक्षी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, राजेंद्र माहेश्वरी और श्रद्धा अग्रवाल मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here