जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा/वाहन चोरी करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से जयपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चुराए गए चार ई-रिक्शा और दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज और कई वारदातों को खुलासा भी किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा/वाहन चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर शाहरुख उर्फ बकरी निवासी माणक चौक जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित माणक चौक थाना हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज भी है। आरोपित के पास से अशोक नगर,मोतीडुगरी और एसएमएस थाना इलाके से चुराए गए ई-रिक्शा सहित एक दुपहिया वाहन बाइक जब्त की है।
गौरतलब है कि पूर्व में बिहार निवासी आरोपित खरीदार उदय यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से ई-रिक्शा बरामद किया था। जिसने पूछताछ में आरोपित शाहरुख उर्फ बकरी से खरीदना बताया। इस पर पुलिस ने आरोपित को चिन्हित कर पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















