दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा मनाया जा रहा है श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व

0
322
The great festival of Shri Krishna Janmashtami is being celebrated by Divya Jyoti Jagruti Sansthan
The great festival of Shri Krishna Janmashtami is being celebrated by Divya Jyoti Jagruti Sansthan

जयपुर। दिव्य ज्योति ट्रस्ट बड़ी चौपड़ स्थित मंदिर श्री रामचंद्र हवामहल के सामने दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्तामि पर एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |

जिसमें भगवान श्री कृष्ण की दिव्य झांकियां लगाई जाएगी |कालिया नाग मर्दन लीला का मंचन होगा | वृंदावन सजाया जाएगा | मंदिर के बाहर रोड पर मनमोह लेने वाली भगवान श्री कृष्णा और वासुदेव जी की झांकी लगाई गई है व एक सुंदर फाउंटेन स्थित किया गया है |

जो दर्शकों को आकर्षित करेगा | मंदिर के भीतर अभी से तैयारी शुरू हो गई है | दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा दिल्ली द्वारिका मे बहुत विशाल कार्य क्रम मनाया जा रहा है l जिसके लिए 26 अगस्त को बड़ी स्क्रीन लगाकरभगवान् श्री कृष्ण जी की दिव्य लीलाएं दिखाई जायेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here