राजयोग भवन वैशाली नगर में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

0
458
Rakshabandhan love meeting program organized in Rajyog Bhavan, Vaishali Nagar
Rakshabandhan love meeting program organized in Rajyog Bhavan, Vaishali Nagar

जयपुर। राजयोग भवन, वैशाली नगर में राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी के सानिध्य में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला दीदी ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व पवित्रता, स्नेह और सद्भावना का प्रतीक है। दीदी ने सभी को सच्ची भावना और श्रेष्ठ विचारों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी।

बीके सुषमा दीदी ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि रक्षाबंधन का यह पर्व आत्मिक बंधन की याद दिलाता है, जिसमें प्रत्येक आत्मा को श्रेष्ठता का धागा पहना कर परमात्मा से जोड़ने का संदेश निहित है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सभी ने राजयोग द्वारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here