श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान जयपुर में रहेगी यातायात व्यवस्था

0
194
Traffic arrangements will be in place in Jaipur during Shri Krishna Janmashtami
Traffic arrangements will be in place in Jaipur during Shri Krishna Janmashtami

जयपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जायेगा। जयपुर शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री गोविन्द देव जी मंदिर,अक्षय पात्र मंदिर,इस्कॉन मंदिर में दर्शनार्थियों का अपार जन समूह दर्शनार्थ आता है। अतः यातायात के सुगम एवं व्यवस्थित संचालन एवं दर्शनार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर यातायात के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। गोविन्द देवजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट, जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे।

मन्दिर सेवादारों के पास धारी वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेगे। सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगा। काले हनुमान जी का मन्दिर व कँवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे। गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अन्दर भूमिगत पार्किंग में पार्क करेगे।

जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चारदीवारी में संचालित होने वाली बस/मिनी बसों का प्रवेश निषेद्य रहेगा इन बसों का संचालन समानांतर मार्ग से किया जाऐगा। जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एन.आर.आई. चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here