जयपुर। शास्त्रीनगर थाना इलाके में दो बदमाश एसबीआई बैंक के एटीएम की आधा दर्जन बैट्रियां चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी नगर झोटवाड़ा निवासी मुकेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह शास्त्रीनगर स्थित एसबीआई बैंक का मैनेजर है। बैंक के पास ही लगे एटीएम मशीन की 6 बैट्रियां चोर खोलकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो बदमाश बेट्री खोलकर ले जाते नजर आए। यह घटना 23 अगस्त की सुबह साढ़े 6 बजे की है। बैट्रियों के अलावा यहां से और कुछ भी चोरी नहीं हुआ है।